बारासात में फैला तनाव, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
बारासात : नियुक्ति घोटाले के विरोध में DYFI और SFI आज बारासात जिला परषिद के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस को लोगों का गुस्सा देखने को मिला। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।