कोलकाता : आजकल के समय में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का चलन सा बन पड़ा है। चाहे इंसान बिजी हो या फिर फ्री, ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर ही लेता है। फूड डिलीवरी एप्स की बात करें तो स्विगी और जोमाटो का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। लोग इन ऐप्स से दिन भर में एक दफा तो खाना मंगवा ही लेते हैं। ये ऐप फूड ऑर्डर करते हुए एक इंस्ट्रक्शन का ऑप्शन भी देते हैं, जिसे चाहे तो कस्टमर फिल कर सकता है। इसमें आप फूड डिलीवरी गाय को निर्देश दे सकते हैं। जैसे कि आप चाहते हैं कि खाने के साथ कटलरी भी भेजी जाए तो ये भी मिल जाएगी। इसके अलावा अगर कोई नहीं चाहता कि डिलीवरी देने वाला शख्स डोर बैल बजाए तो भी वो निर्देश दे सकता है।
जमकर वायरल हो रहा ट्वीट
लेकिन हाल ही में एक शख्स ने फूड ऑर्डर करते हुए ऐसा निर्देश दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, शख्स ने खाना मंगाते हुए इंस्ट्रक्शन में लिखा कि संदीप को बोलो बिट्टू का ऑर्डर आया है। जल्दी करा दे।
यहां देखें वायरल ट्वीट
इस शख्स के इंस्ट्रक्शन का स्क्रीनशॉट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस मजेदार ट्वीट पर लोग तेजी से रिएक्शन भी दे रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि हमने इस वीकेंड खाना ऑर्डर करने का प्लान बनाया और पापा ने खाना मंगाने के लिए ये अजीबोगरीब सा कुकिंग इंस्ट्रक्शन लिखा। पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि ऐसी चीज सिर्फ अपने देश में ही देखने को मिल सकती है।