सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक बार फिर तकनीकी खराबी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। भीड़भाड़ वाले समय में मैकेनिकल और सिग्नलिंग समस्या के कारण मेट्रो सेवा बाधित हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदान से शहीद खुदीराम तक मेट्रो की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जबकि एक के बाद एक ट्रेनें लाइन पर फंसी रहीं। मेट्रो सूत्रों के अनुसार, टॉलीगंज से नेताजी मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नल में गड़बड़ी के चलते एक ट्रेन अचानक लाइन पर रुक गई। इसके बाद शहीद खुदीराम की ओर जाने वाली लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। स्थिति बिगड़ते देख मेट्रो प्रशासन ने मैदान से शहीद खुदीराम तक सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी। हालांकि मेट्रो की ओर से बताया गया कि दक्षिणेश्वर से मैदान तक अप और डाउन दोनों दिशाओं में सेवा जारी रही, लेकिन इसके आगे दक्षिण की ओर यातायात बाधित रहा। इस वजह से कार्यालय समय में सफर करने वाले यात्रियों को खास तौर पर परेशानी हुई। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि रात करीब 8 बजे तक तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया और इसके बाद सेवा सामान्य कर दी गई।