Home slider

Step towards harmony : मुस्लिम बच्ची को बनाया Maa Durga और …

कोलकाता : देशभर में गुरुवार 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। तमाम राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद के इस त्योहार को मनाया, लेकिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से इस मौके पर ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। यहां ईद के मौके पर खुंटी पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें एक 6 साल की मुस्लिम बच्ची को मां दुर्गा के रूप में तैयार किया गया। सामुदायिक दुर्गा पूजा के आयोजकों की तरफ से इस पूजा का आयोजन हर साल किया जाता है, इस बार इसे बकरीद के मौके पर करने का फैसला लिया गया था।

सद्भावना का संदेश दिया

दरअसल पंडाल पर काम शुरू करने से पहले दुर्गा पूजा की तैयारियों की शुरुआत खुंटी पूजा से की जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईद के मौके पर इस पूजा का आयोजन करने को लेकर दुर्गा पूजा आयोजकों ने बताया कि रामनवमी के दौरान हुई हिंसा ने हमें इस तरह से सोचने पर मजबूर किया। इस खुंटी पूजा के लिए एक शुभ दिन को चुना जाता है, इसीलिए बकरीद के मौके पर इस पूजा का आयोजन करने का फैसला किया गया। धार्मिक विभाजन को कम करने के लिए एक मुस्लिम लड़की को चुना गया और उस मां दुर्गा का रूप देकर सद्भावना का संदेश दिया।

सभी ने लिया आशीर्वाद

Baranagar Friends Association ने खुंटी पूजा के लिए तैयार की गई मुस्लिम लड़की को मां दुर्गा का रूप दिए जाने के बाद सभी ने उसके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और इस पूजा को मिलकर संपन्न किया। इस दौरान मौके पर ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद नजर आए। खुंटी पूजा में शामिल 6 साल की बच्ची का नाम रिम्शा था जो पास ही के रहने वाले नदीम अली की बेटी है।

मुस्लिम परिवार ने भी जताई खुशी
इस तरह पूजा में बेटी को शामिल करने से परिवार भी बेहद खुश नजर आया। पेशे से सिलाई का काम करने वाले नदीम ने बताया कि जब उन्हें समिति की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई तो वो काफी खुश हुए, इसके अलावा उनकी पत्नी भी इससे काफी गदगद नजर आईं। बकरीद का त्योहार मनाने के बाद नदीम का पूरा परिवार और उनके दोस्त खुंटी पूजा में शामिल हुए। पूजा करने वाले पुजारियों ने भी इस तरह की पहल को सराहा और कहा कि ये मानवता का एक खूबसूरत रूप दिखाता है।

SCROLL FOR NEXT