Home slider

राज्य सरकार ने ई-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उठाये अहम कदम

फिक्की, अमेजन से किया करार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर प्रयास में जुटी हुई है। किसी भी क्षेत्र में सरकार कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के तहत राज्य सरकार ऑनलाइन कारोबारी मंचों का उपयोग कर ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देना चाहती है। पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी), फिक्की और अमेजन की ओर से यहां आयोजित एक ई-निर्यात हाट में राज्य की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से ई-कॉमर्स निर्यात से राज्य के निर्यातकों को बेहतरीन मंच मिल सकता है। बयान के अनुसार यहां आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता समेत राज्य के अन्य जिलों के लगभग 200 संभावित निर्यातक और एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल हुए।

SCROLL FOR NEXT