मेट्रो से यात्रियों की भीड़ बाहर निकलती हुई 
Home slider

नववर्ष पर मेट्रो यात्रियों के लिए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम

पार्क स्ट्रीट–एस्प्लेनेड समेत कई स्टेशनों पर बढ़ाई गई थी सुरक्षा महिला यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ज़ोर, अतिरिक्त आरपीएफ तैनात

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नववर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता मेट्रो ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। 31 दिसंबर 2025 को एस्प्लेनेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, रवीन्द्र सदन, दमदम और दक्षिणेश्वर जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके और यात्रा सुरक्षित, सुगम व परेशानी मुक्त रहे। पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला आरपीएफ अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पार्क स्ट्रीट, मैदान और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों पर एक विशेष टीम स्टैंडबाय में रहेगी। इसके अलावा, एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी इन स्टेशनों के लिए तैयार रखा जाएगा।

सेंट्रल कंट्रोल में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी और रियल-टाइम आधार पर सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से चौबीसों घंटे सुरक्षा पर नज़र रखी जाएगी। पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्यू मैनेजर, लाउड हेलर, रस्सियों और अन्य यात्री-नियंत्रण उपायों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से एंटी-सैबोटेज जांच भी की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर एक अधिकारी और चार कर्मचारियों की विशेष टीम तैनात रहेगी। पार्क स्ट्रीट, मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफ कर्मी यात्रियों को मार्गदर्शन, सहायता और मदद उपलब्ध कराएंगे।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कोलकाता मेट्रो ने ब्लू लाइन पर नववर्ष की रात अतिरिक्त सेवाएं चलाने का भी निर्णय लिया है।


SCROLL FOR NEXT