Home slider

Durga Puja 2023 : इस स्पेशल पैकेज के साथ करें कोलकाता के मशहूर पूजा पंडालों के दर्शन

कोलकाता : दुर्गा पूजा शुरू होने में अब महज 23 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में महानगरवासी पूजा सेलिब्रेशन को और भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। आम लोगों के साथ ही राज्य सरकार भी दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की हर संभव प्रयास करने में जुट गई है और इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग ने भी कमर स ली है। दरअसल, यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को कल्चरल हेरिटेज घोषणा करने के बाद पश्चिम बंगाल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसमें अधिक व्यापार की उम्मीद जगाई है। पर्यटन विभाग से जुड़े सभी स्टेक होल्डर को लेकर मंत्री इंद्रनील सेन ने एक बैठक की। उदयांचल टूरिस्ट लॉज में आयोजित इस बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग से जुड़े सभी संगठन को बुलाया गया। दुर्गा पूजा को और भी यादगार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से व्यापार में बढ़ावा कैसे मिले, इस पर चर्चा की गई।
तीन खास पैकेजों की घोषणा
बैठक के दौरान में उद्बोधनी, सनातनी व हुगली सफर नाम के तीन खास पैकेजों की घोषणा की गई। इन पैकेजों की बुकिंग के लिए पर्यटक वेस्ट बंगाल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उसमें सभी जानकारी उपलब्‍ध है।

पैकेज की कीमत और किन पंडालों के होंगे दर्शन

  • उद्बोधनी पैकेज में पर्यटक तृतीया व चतुर्थी के दिन कोलकाता के जाने-माने दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर सकेंगे। इसमें कॉलेज स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, काशी बोस लेन, बादामताल्ला आसार संघ, 66 पल्ली, मुदियाली, शिव मंदिर, एकडालिया एवरग्रीन, सिंघी पार्क, हिंदुस्तान रोड, राजडांगना नव उदयन संघ पूजा पंडाल शामिल होंगे। इस पैकेज के लिये 2099 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किये गये हैं।

  • सनातनी पैकेज के माध्यम से पर्यटक सप्तमी, अष्टमी व नवमी के दिन खेलत घेाषबाड़ी, शोभा बाजार राजबाड़ी, छातूबाबू लाटूबाबू बाड़ी, चंद्राबाड़ी, रानी रासमणि बाड़ी, ठनठनिया दत्ता बाड़ी, जोड़ासांकों दां बड़ी, जैसे घरेलू एवं ऐतिहासिक पूजा का आनंद उठा पायेंगे। इस पैकेज की कीमत 1999 निर्धारित की गई है।

  • वहीं, बात करें हुगली सफर पैकेज की तो इसके माध्यम से पर्यटक सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन पर्यटन विभाग के साथ पूजा का आनंद ले पाएंगे जिसमें हुगली का श्रीरामपुर गोस्वामी बाड़ी, बुड़ी दुर्गा, शेवड़ाफुली सुरेंद्रनाथ घोष पूजा, शेवड़ाफुली राजबाड़ी पूजा समेत कई पूजा पंडालों में घुमाया जायेगा। इस पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 16 जिलों में 65 और भी पर्यटन स्थल घूमने की व्यवस्था की गई है। इस स्पेशल पैकेज की कीमत 3499 प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।

पिछले साल हुआ था इतने करोड़ का कारोबार

वहीं बैठक के दौरान मंत्री इंद्रनील सेन ने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ था। इस बार व्यापार में और इजाफा होगा, ऐसी संभावनाएं जतायी जा रही हैं।

SCROLL FOR NEXT