हावड़ा में 41.40 लाख मतदाताओं में 4.47 लाख के नाम बाहर
मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को खसड़ा मतदाता सूची प्रकाशित की गई। इस मौके पर हावड़ा की जिलाधिकारी पी. दीपाप्रिया ने बताया कि 4 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच जिले के कुल 41,40,912 मतदाताओं में से 36,93,571 मतदाताओं के एनुमरेशन फॉर्म बीएलओ द्वारा एकत्र किए गए हैं। शेष 4,47,341 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर रह गए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार, बाहर किए गए नामों में 1,72,409 मृत मतदाता, 1,63,568 मतदाता जो अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, 94,055 मतदाता जिन्हें खोजा नहीं जा सका तथा 8,941 ऐसे मतदाता शामिल हैं जिन्होंने अन्य स्थानों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। जिला प्रशासन के अनुसार, पुनरीक्षण प्रक्रिया में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ, 164 एईआरओ और 4,393 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही आठ प्रमुख राजनीतिक दलों के 9,349 बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) भी इस प्रक्रिया में शामिल रहे। खसड़ा मतदाता सूची को लेकर दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर से आगामी वर्ष 15 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। वहीं, 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक सुनवाई और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता ईसीआईनेट मोबाइल ऐप के अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपना नाम खोज सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं होता है, तो वह 14 फरवरी के बाद भी सीधे जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकता है। सुनवाई के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर ऐसे आवेदनों पर विचार किया जा सकता है।