विजय, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में नशेड़ियों के हमले में सिविक वालंटियर की मौत के खिलाफ राज्य विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने रविवार की शाम को टाउन थाना के सामने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किया। शुभेन्दु अधिकारी के साथ इस विक्षोभ प्रदर्शन में भाजपा के सैकड़ों कर्मी भी शामिल हुए। कई लोग अपने हाथों में उस मृत सिविक वालंटियर की तस्वीर के साथ भी टाउन थाने में पहुंचे थे। प्रदर्शन के पहले शुभेन्दु अधिकारी ने मृत सिविक वालंटियर के नीमपुरा स्थित आवास से लेकर टाउन थाना तक जुलूस भी निकाला। टाउन थाना के सामने प्रदर्शन के दौरान शुभेन्दु अधिकारी ने राज्य की टीएमसी सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जेहादियों के हमले में उस सिविक वालंटियर की मौत हुयी है, लेकिन पुलिस ने सभी हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। सिविक वालंटियर पर हमला करने वाले सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर शुभेन्दु अधिकारी ने एक जनवरी को 30 हजार लोगों के साथ खड़गपुर टाउन थाने के सामने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन करने की घोषणा भी की। सिविक वालंटियर की मौत के खिलाफ शुभेन्दु अधिकारी द्वारा भाजपा कर्मियों सग रविवार की शाम को टाउन थाने के सामने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किए जाने से यह मामला और भी ज्यादा गर्मा गया है। अब शुभेन्दु अधिकारी द्वारा एक जनवरी को टाउन थाना के सामने दोबारा प्रदर्शन किए जाने की घोषणा से यह मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ने की संभावना है।