Home slider

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

मुंबई: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। 'जवान' ने लोगों के चेहरे पर मानो मुस्कान ला दी है। कई जगहों पर थिएटर के बाहर हाउसफुल के बोर्ड टंगे हैं। ओपनिंग डे की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सारे कयासों को पीछे छोड़ दिया है। रिलीज से पहले जो अनुमान लगाए जा रहे थे उससे कही जबरदस्त तरीके से ओपनिंग हुई है।

पहले दिन 70 करोड़ का कारोबार
एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जानकारी के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन 70 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे पर 70 करोड़ की कमाई बहुत मायने रखती है। कई फिल्मों को सत्तर करोड़ का आंकड़ा पार करने में कई दिन लग जाते हैं। लेकिन शाहरुख ने इस रिकॉर्ड को कायम कर अपने ही फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है। इसी साल रिलीज हुई पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कारोबार किया था।

शाहरुख ने फैंस को कहा धन्यवाद
शाहरुख खान की जवान को फैंस खूब प्यार मिल रहा है। इसके लिए शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला है। शाहरुख ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि वाह, मुझे समय निकालना होगा और हर फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो थिएटर्स में इतनी खुशी से गए हैं। इसलिए मैं बहुत खुश हूं. जैसे ही मुझे समय मिलेगा, मैं निश्चित रूप से जो जरुरी होगा वो करूंगा। जवान से प्यार करने के लिए लव यू।

SCROLL FOR NEXT