Amit Shah 
Home slider

पूजा पण्डाल का उद्घाटन कर शाह ने किया बंगाल में परिवर्तन का आह्वान

संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा पण्डाल का उद्घाटन : अमित शाह

कोलकाता : शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्षद सजल घोष की संतोष मित्रा स्क्वायर की दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने के साथ ही बंगाल में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल समेत देश भर की जनता को दुर्गा पूजा की बधाई दी। संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री ने कालीघाट मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमित शाह सॉल्टलेक ईजेडसीसी में गये और वहां भाजपा के पूजा मण्डप का उद्घाटन किया। संतोष मित्रा स्क्वायर में पूजा का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि दुर्गा पूजा व नवरात्री आज केवल बंगाल या भारत नहीं, पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुई है। बंगाल की इस महान परंपरा को पूरे विश्व ने बहुत आनंद के साथ स्वीकारा और देखा है। गृह मंत्री ने कहा, ‘9 दिनों तक पूरे बंगाल में हर व्यक्ति चाहे बच्चा हो या युवा, सभी शक्ति पूजा में अपने आप को समर्पित करते हैं।’

सोनार बांग्ला का निर्माण

गृह मंत्री ने कहा कि ये दिन बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण करे। हमारा बंगाल फिर से समृद्ध, सुरक्षित, शांत, सुजलान व सुफलान बने। यहां कवि गुरु के कल्पना के बंगाल का निर्माण हम करवायेंगे। शाह ने कहा, ‘आज महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्मदिन है। इन्होंने ना केवल बंगाल बल्कि समग्र देश में शिक्षा के लिए जो किया है, इसे कोई भुला नहीं सकता।’ बंगाल में महिलाओं की शिक्षा के लिए ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।

बारिश में हुई मौतों पर जतायी संवेदना

इस दौरान बारिश में 10 से अधिक लोगों की जान जाने को लेकर भी अमित शाह ने संवेदना जतायी। उन्होंने कहा कि ये दुर्गा पूजा का उत्सव हमें शुभ की ओर ले जाये, बंगाल को ऊंचाईयों की ओर ले जाये और बंगाल के विकास के माध्यम से विकसित भारत का सपना जो हमारे नेता मोदी जी ने देखा है, उसे हम सिद्ध कर पाये। बंगाल और देश भर की जनता काे दुर्गा पूजा की बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

SCROLL FOR NEXT