Home slider

अगले साल माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : अगले साल 2024 में माध्यमिक की परीक्षा की रूटीन की घोषणा कर दी गयी है। बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि अगले बारर परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी जो कि 12 फरवरी तक चलेगी। अगले साल लोकसभा का चुनाव है, बताया जाता है कि परीक्षा की तारीख पहले तय की गयी है। परीक्षा की रूटीन इस प्रकार है – 2 फरवरी को प्रथम भाषा, 3 फरवरी को द्वितीय भाषा, 5 को इतिहास, 6 को भूगोल, 8 को गणित, 9 को जीव विज्ञान, 10 काे भौतिक विज्ञान तथा 12 को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।

SCROLL FOR NEXT