सेकेंड हुगली ब्रिज पर हो रहा मरम्मत का कार्य 
Home slider

आज सुबह 5 बजे से बंद है सेकेंड हुगली ब्रिज

कोलकाता की ओर आने वाले वाहनों को हावड़ा ब्रिज, निवेदिता सेतु या बाली ब्रिज का करना होगा इस्तेमाल

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : रखरखाव कार्य के कारण रविवार को यानी आज सेकेंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) पर लगभग 16 घंटे के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक इस पुल पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलेगा। इस दौरान यात्रियों से भरे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने होंगे, जबकि मालवाहक वाहनों को इन रास्तों का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने वाहन चालकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हावड़ा के पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार को कोलकाता की ओर आने वाले सभी यात्री वाहनों को हावड़ा ब्रिज, निवेदिता सेतु या पुराने बाली ब्रिज (विवेकानंद सेतु) का इस्तेमाल करना होगा। कोलाघाट से कोलकाता आने वाले वाहन धूलागढ़ टोल प्लाजा होते हुए निवेदिता सेतु या विवेकानंद सेतु का रास्ता अपना सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT