sanmarg logo 
Home slider

रवि प्रताप सिंह ईआरएमसी के अध्यक्ष निर्वाचित, प्रणव प्रसाद बने सचिव

कोलकाता : ईआरएमसी सियालदह शाखा-3 का त्रिवार्षिकीय चुनाव,ईआरएमसी के अध्यक्ष व एनएफआईआर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा के निर्देश पर, ईआरएमसी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सियालदह मंडल पूर्व रेलवे के समन्वयक दीपक काँजीलाल की उपस्थिति में सियालदह स्टेशन परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ईआरएमसी के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मलय पाल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। समारोह में ईआरएमसी के केन्द्रीय पदाधिकारी रजत बसु व बी.सिंह भी मंचासीन थे। पदाधिकारियों में अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक रजक, उपाध्यक्षत्रयी मोतीलाल, पी.एल.बाल्मीकी, तपन दास एवं सचिव प्रणव प्रसाद, सहसचिव मनोज कुमार तिवारी, उपसचिव बेला कश्यप व तारकेश्वर मंडल, संगठन मंत्री शुभदीप चक्रवर्ती व पिंटू शेख तथा कोषाध्यक्ष सुशांत दुलई निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचित अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

SCROLL FOR NEXT