Home slider

Weather Update : बंगाल के उत्तरी हिस्से में बारिश, दक्षिण में चढ़ा पारा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी हिस्से में बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार (Sunday) को भी इसी तरह से तेज आंधी तूफान के साथ यहां बारिश होगी। करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि दक्षिण बंगाल को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। कोलकाता (Kolkata) समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है जिसकी वजह से गर्मी बढ़ेगी। हालांकि अगले हफ्ते से दक्षिण बंगाल में भी बारिश होगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

SCROLL FOR NEXT