Home slider

Kolkata School News : आज से प्राइवेट स्कूल…

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में सरकारी स्कूल तथा कई निजी स्कूल गुरुवार से ही खुल गये हैं लेकिन आज से कई और प्राइवेट स्कूल खुल जायेंगे। काफी ज्यादा गर्मी के कारण कई प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन क्लास करवा रहे थे। स्कूलों की तरफ से साफ कहा गया है कि फिलहाल आउटडोर एक्टिविटीज बंद रहेंगे। जब तक कि गर्मी कम नहीं हो रही है तब तक केवल क्लास चलेंगी। दूसरी ओर कई स्कूल अभी भी ऑनलाइन क्लास करवा रहे हैं। फिलहाल लॉरेटो डे स्कूल में भी ऑनलाइन क्लास जारी है। एशियन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से ही ऑफलाइन क्लास जारी है। आज से भी कई प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं इनमें ला मार्ट, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, द हेरिटेज स्कूल, सेंट थॉमस फॉर ब्याॅयज व अन्य कई स्कूल शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT