पीएम नरेंद्र मोदी 
Home slider

18 जुलाई को बंगाल आ सकते हैं पीएम मोदी

कोलकाता : आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल आ सकते हैं। हालांकि पीएमओ कार्यालय की ओर से औपचारिक पुष्टि नहीं आयी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दमदम में भाजपा की सभा को संबोधित कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को टीएमसी की सभा से ठीक पहले पीएम मोदी का बंगाल दौरा काफी अहम हो सकता है। शमिक भट्टाचार्य के नये प्रदेेश अध्यक्ष के रूप में चयन के बाद यह पीएम की पहली सभा होगी। इससे पहले गत 29 मई को प्रधानमंत्री बंगाल के दौरे पर आये थे और अलीपुरदुआर में उन्होंने सभा की थी। बताया जा रहा है कि आगामी 18 जुलाई को पीएम बिहार जा सकते हैं और इस दिन ही बंगाल में भी वह सभा को संबोधित कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT