5 पिल्लों को जिंदा जलाकर मार डाला
हावड़ा : मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हावड़ा के जगाछा थाना अंतर्गत हाटपुकुर इलाके में सामने आई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने सो रहे पांच मासूम आवारा कुत्ते के पिल्लों को ज़िंदा जला दिया। इस नृशंस कृत्य की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब चार दिन पहले एक आवारा कुतिया ने इलाके के एक क्लब के पास 6 पिल्लों को जन्म दिया था। पशु प्रेमी संगठनों और स्थानीय लोग उनकी देखभाल कर रहे थे। आरोप है कि शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने उन पिल्लों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे पांच पिल्लों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पशु प्रेमी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आग में झुलसे पिल्लों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जगाछा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। इस हृदयविदारक घटना से इलाके के लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह बेहद मर्मांतक घटना है। जो भी दोषी हैं, चाहे वे नाबालिग हों या वयस्क, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए।” वहीं एक पशु प्रेमी संगठन के सदस्य ने कहा, “हम पिल्लों की देखभाल कर रहे थे। यह सुनकर विश्वास नहीं हुआ कि उन्हें जिंदा जला दिया गया।