Home slider

Weather Update : भीषण गर्मी से लोग बेहाल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कोलकाता : इस सप्ताह के अंत तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना है। इसे लेकर बंगाल स्वाभाविक रूप से उत्साहित है। लेकिन उससे पहले मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे बहुत सावधानी के साथ रहने है। बता दे कि दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में भीषण लू चल रही है और यह कल तक जारी रहेगी। बाकी दक्षिणी जिलों में सामान्य लू या इसी तरह की स्थिति रहेगी। शुक्रवार को पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद शनिवार दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा समेत कई जिलों में सामान्य लू चली। रविवार और सोमवार को लगभग सभी दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। कोलकाता में आज का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दमदम और साल्टलेक में 41.2 रहा। वहीं उत्तरी के पांच जिलों में फिलहाल रोजाना बारिश हो रही है। हालांकि शनिवार, रविवार, सोमवार को कई उत्तरी जिलों में बारिश में इजाफा होगा।

SCROLL FOR NEXT