Home slider

मान‌िकतल्ला ईएसआई अस्पताल के 5वें तल्ले से मरीज ने लगायी छलांग, मौत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानिकतल्ला ईएसआई अस्पताल के 5वें तल्ले से एक मरीज ने छलांग लगा दी। हादसे में घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मानिकतल्ला थानांतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड की है। मृतक का नाम प्रबोध चंद्र परिया (57) है। वह हावड़ा के सांकराइल का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले प्रबोध चंद्र को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उसने अस्पताल के पांचवें तल्ले से अचानक छलांग लगा दी। हादसे में घायल मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प‌ुल‌िस ने प्राथमिक जांच में पाया कि उक्त व्यक्ति बीमारी के कारण मानसिक अ‍वसाद से ग्रस्त था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।

SCROLL FOR NEXT