Home slider

Flight में शराब पीकर महिला ने की ऐसी हरकत की शर्मिंदा हुए अन्य यात्री

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता
: दिल्ली से कोलकाता आ रही फ्लाइट में उस समय हलचल मच गयी जब एक महिला यात्री शराब पीकर कर लोगों से बदतमीजी करने लगी। एयरलाइन द्वारा घटना की जानकारी सीआईएसएफ को दी गयी जिसके बाद उस महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि वह महिला बुधवार (Wednesday) रात दिल्ली से कोलकाता (Kolkata) के लिए फ्लाइट में सवार हुई थी। आरोप है कि बीती रात में फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करमजीत कौर नाम की एक महिला यात्री प्लेन के अंदर खुलेआम शराब पीती मिली। इतना ही नहीं साथी यात्रियों (Passengers) से बदतमीजी करने की भी शिकायतें मिलीं। उड़ान कोलकाता (Kolkata) हवाई अड्डे पर रात 1:10 बजे उतरी जिसके बाद उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई। सूत्रों ने कहा कि रात में किसी महिला यात्री को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, इसलिए यात्री को गुरुवार (Thursday) सुबह करीब 7:05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस (Police) स्टेशन को सौंप दिया गया।

SCROLL FOR NEXT