Home slider

Kolkata में लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में बुधवार को निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर उस वक्त हुआ जब राशिद खान इमारत की लिफ्ट में मरम्मत के काम की जांच करने गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तार टूटने के बाद लिफ्ट उसके ऊपर गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त लिफ्ट तीसरी मंजिल पर थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और इमारत की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रही है।

SCROLL FOR NEXT