होगा भारी निवेश, लाखों नौकरियों की संभावना
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नवान्न में लेदर कॉम्प्लेक्स 'कर्म दिगंत' पर एक जरूरी समीक्षा बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने विस्तार से बताया कि बैठक में अलीपुर संग्रहालय के सामने एक शॉपिंग मॉल बनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस शॉपिंग मॉल में 50 प्रतिशत कलकत्ता लेदर कॉम्प्लेक्स के उत्पाद रहेंगे। शेष 50 प्रतिशत बंगाल साड़ी के और कई उत्पाद रहेंगे। खबर है कि इस शॉपिंग मॉल का निर्माण हिडको करेगी। अलापन ने कहा कि इसके अलावा, 187 टेनरियों और 139 जूतों की कंपनियां राज्य में आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लेदर सेक्टर में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा जिसकी बदौलत कुल मिलाकर करीब 750,000 नौकरियां पैदा होने की संभावना है। अलापन ने कहा कि शॉपिंग मॉल के अलावा, 475 करोड़ रुपये के निवेश से 28 मेगा गैलन पेयजल परियोजना का भी निर्माण किया जा रहा है। नवान्न सूत्रों का दावा है कि राज्य में वर्तमान में 1,150 एकड़ लेदर सेक्टर की जमीन पर 500 टेनरियां हैं। अब तक कुल 25 हजार करोड़ का निवेश और 5 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब तक 1000 करोड़ की जमीन पर 900 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा चुका है। इसके बाद भी राज्य सरकार अधिक रोजगार के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।