Home slider

Red Road पर अब लगेंगे ये पौधे, आप भी …

कोलकाता : राज्य का वन विभाग कई योजनाएं लेकर आया है। एक तरफ रेड रोड से लेकर मैदान एरिया में चंदन के पौधे लगाने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नये फर्नीचर कारखाने भी स्थापित करेगा। न्यू टाउन के चिड़ियाखाना में 6 बाघ और 6 शेर भी लाये जायेंगे। ये सारी जानकारी वन विभाग के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने विधानसभा में दी। इस दिन सदन में पर्यावरण, वन तथा पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर विभागीय कार्यों को लेकर चर्चा हुई। वन विभागों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि रेड रोड व संलग्न क्षेत्रों में अगले 1 से डेढ़ सालों में चंदन के पौधे लगाये जायेंगे।
सेना से भी बातचीत हुई है
करीब 4.5 लाख ऐसे पौधे लगाये जाएंगे। सदन के बाहर उन्होंने जानकारी दी कि इस बारे में सेना से भी बातचीत हुई है। पौधों की रक्षा के लिए फेंसिंग की जायेगी। इस तरह की योजना को लेकर पहले झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया में ट्रायल किया गया था जिसमें सफलता देखी गयी। मंत्री ने यह भी कहा कि पहले की तुलना में आय में भी वृद्धि हुई है।वन विभाग 3 और नये फर्नीचर कारखाने लगायेगा।
अलीपुर चिड़िखाना में अस्पताल बनेंगे
ये तीन कारखाने हावड़ा, पूर्व मिदनापुर और बारासात में तैयार होंगे। वर्तमान में दुर्गापुर, सिलीगुड़ी तथा कोलकाता में हैं। वहीं अलीपुर चिड़िखाना तथा दार्जिलिंग चिड़ियाखाना में अस्पताल बनेंगे। अलीपुर के लिए 8.5 करोड़ खर्च होंगे जबकि दार्जिलिंग के लिए 5.5 करोड़ खर्च होंगे।

SCROLL FOR NEXT