Home slider

New Year in Kolkata : नए साल पर जश्न… जरा संभलकर!

1 जनवरी को 2300 पुलिस कर्मी विभिन्न जगह रहेंगे मौजूद
58 पीसीआर वैन, 12 एचआरएफएस लगाएगी गश्त
बार, क्लब और रेस्तरां के बाहर विशेष निगरानी
कोलकाता : आज 31 दिसंबर की रात महानगर के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खासतौर पर पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में लोगों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस साल न्यू ईयर ईव पर महानगर में 2500 पुलिस कर्मी तैनात किये जाएंगे। इसके अलावा 1 जनवरी को महानगर की विभिन्न जगहों पर करीब 2300 पुलिस कर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। 31 दिसंबर की रात पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में 10 डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं 1 जनवरी को 4 डीसी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस की ओर से 31 दिसंबर की रात महानगर की 98 जगहों पर नाका चेकिंग चलायी जाएगी। खासतौर पर मनचलों, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लालबाजार के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात महानगर में पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाके में दो क्यूआरटी, 2 वॉच टॉवर और 15 पुलिस असिस्टेंट बूथ तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में 58 पीसीआर वैन, 12 एचआरएफएस और 20 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गश्त लगाएगी। पुलिस की ओर से देर रात नाइट क्लब और बार में किसी भी तरह की झड़प की घटनाओं को रोकने के लिए वहां के प्रबंधन के साथ बैठक की गयी थी। पुलिस की ओर से विभिन्न बड़े क्लब और बार के बाहर विशेष निगरानी की जाएगी। सफेदपोश पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT