हावड़ा: हावड़ा के जगतबल्लभपुर में एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह जगतबल्लभपुर के मुंशीरहाट चांदनी मोड़ के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या उसे जहर देकर मारा गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांचकर्ताओं ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। शुरुआत में माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।