Home slider

Dhoni Plays Golf With Trump : माही ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ खेला गोल्फ

वाशिंगटन : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 3 साल से अधिक समय हो गया, लेकिन फैंस की उनके प्रति दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। इसी लिस्ट में अब एक नया नाम भी जुड़ गया है जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का है। धोनी इन दिनों परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं और इसी दौरान उनकी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक फोटो सामने आई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धोनी के लिए एक गोल्फ गेम की मेजबानी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी गोल्फ खेलना काफी पसंद करते हुए दिखाई दिए हैं। इससे पहले धोनी का एक वीडियो भी सामने आया था जब वह यूएस ओपन 2023 में कार्लोस अलकराज और ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे।

पहले भे कई बार खेला है गोल्फ

धोनी का इससे पहले भी गोल्फ खेलते हुए कई बार वीडियो सामने आ चुका है। आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने के बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद अगले कुछ महीनों तक रिहैब में समय बिताने के बाद अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

SCROLL FOR NEXT