Home slider

Taxi का किराया होगा अब इतना !

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर समन्वय समिति ने टैक्सी किराए में वृद्धि की जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे गए पत्र में समिति ने शुरुआती दो घंटे का न्यूनतम टैक्सी किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने और प्रत्येक अतिरिक्त किलोमीटर के लिए किराया 15 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये की जाने की मांग की है। इसके साथ ही टैक्सी ऑपरेटर समन्वय समिति की ओर से वेटिंग चार्ज को 1.30 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये किए जाने की मांग की गई है। पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त मुद्दे पर चर्चा के लिए समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है।

SCROLL FOR NEXT