मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा जिले में पहली बार मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत हुई है, जिसका उद्घाटन जगतबल्लभपुर के विधायक सीतानाथ घोष ने किया। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत 11 नवंबर को उत्तर बंगाल (उत्तरकन्या) से पूरे राज्य में कुल 110 भ्रमणशील एम्बुलेंस और भ्रमणशील चिकित्सा केंद्रों की घोषणा व वर्चुअल उद्घाटन किया था। लेकिन हावड़ा जिले में यह पहला मौका है जब इस योजना के तहत वाहन को जमीन पर उतारा गया है। जगतबल्लभपुर ब्लॉक के शंकरहाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस स्वयंसंपूर्ण भ्रमणशील चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया गया। मौके पर हावड़ा जिला परिषद की सभाधिपति कावेरी दास, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायणस्वरूप निगम, जिलाधिकारी पी. दीपाप्रिया, पंचायत समिति अध्यक्ष रंजन कुंडू सहित अन्य मौजूद रहे।
क्या कहा विधायक ने : विधायक सीतानाथ घोष ने कहा, “मेरे क्षेत्र में 17 ग्राम पंचायतें हैं, जहां अनुसूचित जनजाति के लोग और कई दूरदराज के इलाके हैं। इस वाहन से आम लोग, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से इलाज करा सकेंगे।”
यूनिट की प्रमुख विशेषताएं: मोबाइल मेडिकल यूनिट जो दूरगाम क्षेत्रों तक पहुंचकर सेवाएं प्रदान करेगी। 35 प्रकार की ब्लड टेसिंग : यहां पर 35 प्रकार के मेडिकल ब्लड टेसिंग है। टेसिंग करने के 15 मिनट के अंतराल में ही रिपोर्ट मिल जायेगी। जनरल फिजिशियन है मौजूद : जांच से लेकर विशेष परीक्षण तक, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए जनरल फिजिशियन भी मौजूद होगा। स्टाफ: चिकित्सक, नर्स और तकनीशियन हमेशा मौजूद रहेंगे, इसमें इसीजी की भी सुविधा है। लक्षित क्षेत्र: प्रत्यंत ग्रामीण और दुर्गम इलाके, जहां स्थायी स्वास्थ्य केंद्र दूर हैं। उद्देश्य: स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना, विशेष रूप से महिलाओं और आदिवासी समुदायों के लिए। यह योजना राज्य सरकार की 'स्वास्थ्य साथी' और ग्रामीण स्वास्थ्य मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिले में जल्द ही और वाहन शुरू होने की संभावना है।