Home slider

किशोरी से बलात्कार के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया के शांतिपुर थाने की पुलिस ने 13 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पड़ोसी अगस्तीन मंडल को गिरफ्तार किया है। अगस्तीन किशोरी के पिता का दोस्त है। आरोप है कि किशोरी का उसके घर में आना-जाना था। पीड़िता ने बताया कि हाल ही में उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हुई थी। अगस्तीन ने दोनों को बात करते हुए देख लिया था और उनका फोटो लेकर वह किशोरी को इस बारे में उसके माता- पिता को बताने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि उन फोटो के जरिए अभियुक्त ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार उसका यौन शोषण किया। शनिवार को भी अभियुक्त ने ऐसा ही प्रयास किया कि तभी आसपास के कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने किशोरी को बचाने के साथ ही अभियुक्त को पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

SCROLL FOR NEXT