Home slider

आज तृणमूल कांग्रेस की मेगा रैली, अचल होगा महानगर

सुरक्षा की चादर में लिपटा धर्मतल्ला
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह शहीद दिवस बेहद अहम
सीएम ने सभी से आने का किया आह्वान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हर बार की तरह इस बार भी तृणमूल कांग्रेस आज 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाएगी। इस मेगा रैली को लेकर धर्मतल्ला क्षेत्र सुरक्षा की चादरों में लिपटा हुआ है। सीईएससी हाउस के सामने आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी मुख्य वक्ता होंगी। इस बार शहीद दिवस का कार्यक्रम बेहद ही अहम है। एक तरफ पंचायत चुनाव में तृणमूल की सफलता व दूसरी ओर 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के कारण यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। आज मंच से सीएम क्या संदेश देती हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। तृणमूल कार्यकर्ताओं में उत्साह इस कदर है कि वे जिलों से कई दिनों पहले ही यहां आ चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है जाे कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। ऐसे में कोलकाता अचल हो सकता है।
सभी मां-बहनों को आने के लिए आमंत्रित करती हूं- ममता
गुरुवार काे सीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। यहां उन्होंने काफी समय बिताया। सीएम ने यहां से कहा कि शहीद दिवस के दिन हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जाे देश के लिए शहीद हुए हैं, हमारी पार्टी के लिए भी शहीद हुए हैं और इसके अलावा भी जो शहीद हुए हैं, हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हर साल 21 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम होता है। सभी मां-बहनों को आने के लिए आमंत्रित करती हूं।
ऐसी होंगी सुरक्षा की तैयारियां
कार्यक्रम स्थल पर रिकॉर्ड संख्या में 5,000 पुलिसकर्मी तैनात
18 एम्बुलेंस, 4 आपदा प्रबंधन और 8 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें भी स्टैंडबाय
पूरे इलाके पर अतिरिक्त 45 सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर
20 इमारतों की छतों पर पुलिस टीमें रहेंगी मौजूद
कार्यक्रम में रिकॉर्ड भीड़
इस बार रिकॉर्ड भीड़ होने की उम्मीद है। फलस्वरूप ट्रैफिक जाम होने की संभावना है। कम से कम 14 महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सभा स्थल से सटी कई सड़कों पर वाहन पार्किंग पर आज से प्रतिबंध रहेगा। हर बार की तरह इस बार भी गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्र, सेंट्रल पार्क और अन्य स्थानों पर लोग ठहरे हुए हैं। आज सुबह भारी संख्या में कार्यकर्ता धर्मतल्ला पहुंचेंगे। इस बार उत्तर बंगाल के जिलों से कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा यहां पहुंचा है। इसके अलावा बांकुड़ा, बीरभूम, मालदह जिले से पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगभग आ चुकी है। कोलकाता के अलावा हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, मिदनापुर क्षेत्रों से भी अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

SCROLL FOR NEXT