जगंली हाथी 
Home slider

मदारीहाट में हाथी के हमले में व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती

सन्मार्ग संवाददाता

अलीपुरदुआर : डुआर्स के विभिन्न हिस्सों में जंगली हाथियों के उत्पात व तांडव का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कहीं ना कहीं हाथियों के तांडव की घटना घट रही है। शुक्रवार को फिर हाथी के हमले में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट ब्लॉक के मध्य छेकामाड़ी इलाके की है। पता चला कि शुक्रवार को तड़के जलदापाड़ा के जंगल से एक जंगली हाथी रास्ता भटक कर गांव में घुस आया और ग्रामीणों के खेतों में प्रवेश कर फसलों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान स्थानीय निवासी ज्योतिष राय अपने घर से बाहर निकले और अचानक हाथी के सामने चले आए। आमना-सामना होते ही हाथी ने उसपर आक्रमण कर दिया। इस घटनाक्रम में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही घटनास्थल पर जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के मदारीहाट रेंज वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को बरामद कर मदारीहाट ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे पहले अलीपुरदुआर जिला अस्पताल रेफर किया गया और फिर उसके बाद सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया है। इस विषय पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन जंगली हाथी इसी तरह गांव में प्रवेश कर ग्रामीणों के घरों और फसलों को बर्बाद करते रहते हैं। हाथियों के सामने अगर कोई मनुष्य आ जाए तो हाथी आक्रमण कर देते हैं। पिछले कई सालों में हाथी के आक्रमण से गांव में कई लोगों की मौत हो चुकी है। गांव के लोग डर के मारे अधिक रात को घरों से बाहर तक नहीं निकलते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि हाथी के हमले से घायल हुए व्यक्ति भी काफी मध्यम परिवार का है, इस घटना के बाद परिवार वाले काफी चिंतित हैं। वहीं वन विभाग सूत्रों के मुताबिक घायल व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए विभागीय टीम लगातार गश्त करती रहती है।

SCROLL FOR NEXT