कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल द्वारा हावड़ा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य टिकट अनुशासन को सुदृढ़ करना तथा रेलवे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना था। यह अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें 52 टिकट जांच कर्मी (टीटीई), 7 आरपीएफ जवान और 1 जीआरपीएफ कर्मी शामिल थे। संयुक्त और समन्वित कार्रवाई के चलते जांच प्रभावी ढंग से पूरी की गई। अभियान के दौरान कुल 572 टिकटिंग अनियमितताओं के मामले सामने आए। इनमें 399 मामले बिना टिकट यात्रा, 163 मामले बिना बुक किए सामान, 10 मामले स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने से जुड़े थे।