Home slider

Loksabha Elections Bengal : यहां जानिये, कब जारी होगी अधिसूचनाएं तथा कब होंगे नामांकन

कोलकाता : पहले चरण की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तिथि 27 मार्च आैर वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है।

●दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिला तथा वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है।

●तीसरे चरण के मतदान की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी। 19 अप्रैल तक नामांंकन दाखिला तथा वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।

●चौथे चरण के मतदान की अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। 25 अप्रैल तक नामांंकन दाखिला तथा वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

●पांचवें चरण के मतदान की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी। 3 मई तक नामांंकन दाखिला तथा वापसी की अंतिम तिथि 6 मई है।

●छठे चरण के मतदान की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। 6 मई तक नामांकन दाखिला तथा 9 मई नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है।

●सातवें और आखिरी चरण के मतदान की अधिसूचना 7 मई को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई जब​िक वापस लिए जाने की आखिरी तारीख 17 मई है।

SCROLL FOR NEXT