Home slider

Kolkata Metro News : … तो इस दिन से चलने लगेगी नोआपाड़ा से एयरपोर्ट तक मेट्रो

सड़क से दूरी जहां 1.30 घंटे, पर मेट्रो से होगी 30 मिनट की

ऑरेंज व ब्लू लाइन से जुड़ेगी येलो लाइन

पहले 4 स्टेशनों को आम लोगों के लिए खोला जायेगा

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो येलो लाइन (नोआपाड़ा-बारासात) इस साल के अंत यानी 2024 के दिसम्बर में वाणिज्यिक परिचालन के लिए खुलने की राह पर है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने और सफल परीक्षण के करीब है। पहले चरण में केवल 4 स्टेशनों को लेकर ही यात्रा शुरू होगी। इनमें नोआपाड़ा, दमदम कैंटोनमेंट, जेशोर रोड और एयरपाेर्ट होंगे। उत्तर 24 परगना में नोआपाड़ा से बारासात तक 16.876 किमी. लंबा यह मेट्रो मार्ग, शहर की परिवहन प्रणाली को बदलने के लिए निर्धारित एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। येलो लाइन कोलकाता के दक्षिणी ओर और शहर के केंद्र के बीच की दूरी को पाट देगी, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्शन प्रदान करेगी। क्षेत्र में यात्रा के समय में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है, नोआपाड़ा से हवाई अड्डे तक की यात्रा में येलो लाइन पर केवल 30 मिनट लगेंगे, जबकि सड़क मार्ग से 1 घंटा 30 मिनट लगेंगे। यह लाइन तेजी से विकसित हो रहे न्यू टाउन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन लिंक के रूप में भी काम करेगी।

ब्लू व ऑरेंज लाइन भी जुड़ जायेगी येलो लाइन से : येलो लाइन नोआपाड़ा में कोलकाता मेट्रो लाइन 2 (ब्लू लाइन) के साथ इंटरचेंज करेगी। यह कोलकाता के दक्षिणी किनारे और शहर के केंद्र के बीच सीधा संबंध होगा। येलो लाइन नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोलकाता मेट्रो लाइन 6 (ऑरेंज लाइन) के साथ भी इंटरचेंज करेगी। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक आवागमन आसान हो जाएगा। येलो लाइन कोलकाता में कई महत्वपूर्ण बस और ट्रेन मार्गों को भी कनेक्टिविटी देगी। इससे शहर के विभिन्न हिस्सों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक सुविधाजनक विकल्प बन जाएगा। इसके अतिरिक्त, येलो लाइन कोलकाता में कई महत्वपूर्ण आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में सेवा देगी। एक यात्री नोआपाड़ा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक येलो लाइन ले सकता है, और फिर उस लाइन पर किसी भी अन्य स्टेशन की यात्रा करने के लिए ऑरेंज लाइन पर स्थानांतरित हो सकता है। एक यात्री दमदम कैंटोनमेंट से मध्यमग्राम तक येलो लाइन ले सकता है। एक यात्री हृदयपुर से बारासात तक येलो लाइन ले सकता है और फिर राज्य के किसी अन्य हिस्से में जा सकते हैं।

10 स्टेशन होंगे : 1.नोआपाड़ा, 2.दमदम कैंटोनमेंट, 3.जेशाेर रोड (एनएससीबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (गेट न.1) 4. विमानबंदर (एनएससीबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 5. बिराटी, 6. माइकल नगर, 7. न्यू बैरकपुर, 8. मध्यमग्राम, 9. हृदयपुर, 10. बारासात।

सुबह 7 से रात 11 बजे तक चलेगी मेट्रो : सातों दिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक संचालित होने की उम्मीद है। पीक ऑवर्स के दौरान, हर 5-7 मिनट में ट्रेनें चलने की उम्मीद है। बिना-पीक आवर्स के दौरान, हर 10-15 मिनट में ट्रेनें चलने की उम्मीद है।

जल्द खुलेगी आम यात्रियों के लिए : इस बारे में एक मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि इस साल के अंत तक येलो लाइन के 4 स्टेशन को लेकर यात्रा शुरू की जाएगी। इसके पहले दमदम कैंटोनमेंट में जमीनी समस्या आ रही थी। इसका समाधान हो गया है। वहीं नोआपाड़ा मेट्रो लाइन का काम भी पूरा हो चुका है। अब जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोला जायेगा।

गेम चेंजर होगा दमदम कैंटोनमेंट

दमदम कैंटोनमेंट एक गेम चेंजर होगा। दरअसल दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन नवनिर्मित कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है। इसलिए सियालदह उत्तरी खंड से आने वाले यात्रियों, जिनमें बारासात, बशीरहाट, टाकी, हासनाबाद और बनगांव शामिल हैं, वे बहुत कम समय में कोलकाता में प्रवेश करने के लिए इस स्टेशन का उपयोग करेंगे हावड़ा, हुगली और बैरकपुर के यात्री पूर्व रेलवे की ट्रेनों में सवार होने के लिए नोआपाड़ा से दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन आसानी से पहुंच सकेंगे।

SCROLL FOR NEXT