Home slider

Kolkata Gold Smuggling : करोड़ों के Gold Biscuits के साथ तस्कर गिरफ्तार

4.60 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हुगली के उत्तरपाड़ा रेलवे स्टेशन से डीआरआई ने 4.60 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राकेश वर्मा है। वह बिहार का बक्सर का रहनेवाला है। उसके पास से 12 सोने के बिस्कुट मिले हैं जिनका वजन 7.57 किलो है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 जून तक जेल हिरासत में भेज दिया गया।

SCROLL FOR NEXT