Home slider

Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व

कोलकाता: आज छोटी दिवाली मनाया जा रहा है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है जिसके बाद छोटी दीपावली होती है जिसे चौदस भी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है। आपको हम बताते हैं कि छोटी दिवाली की शुभ मुहूर्त क्या है।

नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल छोटी दीपावली की शुरुआत कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी तिथि से हो रही है और कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी तिथि पर ही इसका समापन भी होगाष यानी 11 नवंबर 2023, शनिवार को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर छोटी दिवाली का शुभारंभ होगा और 12 नवंबर 2023, रविवार को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगी।

भगवान श्री कृष्ण की होती है पूजा

मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को छोटी दीपावली पर श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था इसलिए छोटी दिवाली के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। वहीं बड़ी दिवाली के बारे में आप यह तो जानते हैं कि इस दिन भगवान श्री राम वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे और अयोध्या नगरी में चारों तरफ अंधेरा होने के कारण अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया था। लेकिन शास्त्रों के अनुसार कार्तिक अमावस्या के दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी रात के समय धरती पर आती हैं और इसलिए लोग दीप जलाकर विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करते हुए उनका स्वागत करते हैं।

SCROLL FOR NEXT