Home slider

एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह

दिनांक 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य, बुध, मंगल और केतु तुला में, बाद केतु 30/10 को घं.16/49 से कन्या में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में, बाद राहु 30/10 को घं.16/49 से मीन में, शुक्र सिंह में, बाद शुक्र 02/11 को घं.29/14 से कन्या में एवं चंद्रमा 30/10 को घं. 10/28 से वृष में, 01/11 को घं. 16/12 से मिथुन में, 03/11 को घं. 25/24 से कर्क में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 29/10 को तुलसी पत्र से श्रीविष्णु पूजा, 30/10 को अशून्यशयन व्रत, 01/11 को संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, करक चतुर्थी (करवा चौथ) व्रत, 03/11 को कोकिला षष्ठी।
मेष- आर्थिक परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करते हुए यदि आवश्यक हो तभी खर्च पर विचार करना चाहिए। यद्यपि स्वाभाविक आमदनी में कमी नहीं आ सकेगी। सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे और प्रतिष्ठा भी मिलेगी। अविवाहित लोग पाणिसूत्र में बंध सकते हैं। प्रारब्ध साथ देता रहेगा। दिनांक 29 को खानपान, 30 को प्रगति, 31 को सुख, 1 को लाभ, 2 को उत्साह, 3 को सामान्य, 4 को चिंता। मेष लग्न के लिए सप्ताह प्रतिष्ठादायक हो सकता है। शुभ दिन 30,31 और 1 नवम्बर एवं शुभांक 1,4, 7।
वृष- कर्मक्षेत्र में बहुत दिनों से चल रही कोई रुकावट के दूर होने की संभावना बनेगी और कोई रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। अच्छे काम में खर्च करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी और विधि विधान के काम में भी सफलता मिलेगी, किन्तु यदि दाम्पत्य जीवन में मतभेद चल रहा हो तो उसे दूर करना अच्छा होगा। दिनांक 29 को खर्च, 30 को सामान्य, 31 को सुख, 1 को प्रगति, 2 को लाभ,3 को सुविधा, 4 को मनोरंजन। वृष लग्न के लिए सप्ताह कुछ तनावपूर्ण हो सकता है। शुभ दिन 31, 1 और 2 नवम्बर एवं शुभांक 3, 5, 8।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में अचानक कोई उलझन आ सकती है जो अपने ही गलत कदम का परिणाम होगी, किन्तु कुशल नीति से उसे दूर कर लेना भी सहज होगा। आर्थिक दृष्टि से समय अच्छा सिद्ध हो सकता है। यदि परोपकार की दृष्टि बना रहे तो हर क्षेत्र में यश बढ़ेगी। कोई मंगल कार्य भी हो सकता है। दिनांक 29 को खानपान, 30 को परेशानी, 31 को खर्च, 1 को सामान्य, 2 को प्रगति, 3 को लाभ, 4 को सहयोग। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 2 से 4 नवम्बर एवं शुभांक 1, 5, 9।
कर्क- आपसी संबंधों में यदि तनाव का वातावरण बन रहा है तो इससे बचने की चेष्टा होनी चाहिए, जिससे कर्मक्षेत्र में प्रतिकूलता का सामना न करना पड़े। आर्थिक बचत में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कामधंधे की ओर ध्यान बनाये रखना उचित होगा। उदर कष्ट संभव है। दिनांक 29 को मनोरंजन, 30 को लाभ, 31 को प्रगति, 1 को सहयोग, 2 को हैरानी, 3 को खर्च, 4 को समाधान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 29 से 31 अक्टूबर एवं शुभांक 3, 6, 9।
सिंह- आर्थिक दृष्टि से अनुकूलता रहते हुए भी कहीं न कहीं कोई त्रुटि हो सकती है जो कामधंधे में बाधा उपस्थित कर सकती है। आर्थिक बचत करने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए सोच समझकर ही नियोजना करना उत्साह बढ़ाये रखना हर समस्या का निवारण होगा। मन को शांत रखना होगा। दिनांक 29 को आमोद, 30 को प्रगति, 31 को सुख, 1 को लाभ, 2 को सहयोग, 3 को सामान्य, 4 को खर्च। सिंह लग्न के लिए सप्ताह उत्साहप्रद रहेगा। शुभ दिन 30,31 और 1 नवम्बर एवं शुभांक 5, 7, 9।
कन्या- आ​र्थिक स्थिति की अनुकूलता अच्छा लाभ दे सकती है, लेकिन घर गृहस्थी में भी खर्च होने की स्थिति रहेगी। पारिवारिक मंगल कार्य में अचानक कोई रुकावट संभव है जिसे दूर करने में थोड़ा समय लग सकता है। प्रतिकूल विचार के लोगों से दूर रहना ही सुखदायक होगा। वाद-विवाद में व्यस्तता हो सकती है। दिनांक 29 को परेशानी, 30 को सामान्य, 31 को प्रगति, 1 को सुख, 2 को लाभ, 3 को सुविधा, 4 को समाधान। कन्या लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 31, 1 और 2 नवंबर एवं शुभांक 2, 4, 8।
तुला- जानबूझकर समस्याओं को बुलाना कष्टप्रद हो सकता है, किन्तु जहां तक आर्थिक संबंध है, इसमें प्रगति होती रहेगी और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती रहेगी। लोगों का आकर्षण अपनी ओर बनाये रखने में सहज सफलता मिल सकती है। विरोधी लोग भी सहायता करने को तैयार मिलेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनांक 29 को मेलमिलाप, 30 को हैरानी, 31 को थकान, 1 को सुधार, 2 को सुख, 3 को प्रगति, 4 को लाभ। तुला लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक हो सकता है। शुभ दिन 2 से 4 नवंबर एवं शुभांक 2, 4, 7।
वृश्चिक- खर्च की अधिकता से आर्थिक बचत करना कठिन हो सकता है जिसके लिए अच्छे निर्णय की आवश्यकता पड़ेगी। रुका हुआ धन मिलते-मिलते थोड़े समय के लिए रुक जा सकता है। पारिवारिक तनाव कर्मक्षेत्र को प्रभावित न करे, इसका ध्यान रखना उचित होगा। विचारों में अच्छाई और सफाई आवश्यक होगी। दिनांक 29 को खानपान,30 को लाभ, 31 को प्रगति, 1 को सामान्य, 2 को परेशानी, 3 को बाधा, 4 को सुधार। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 29 से 31 अक्टूबर एवं शुभांक 1, 4, 6।
धनु- कर्मक्षेत्र में छोटी-छोटी समस्याएं होते रहने पर भी आर्थिक प्रगति में कोई रुकावट संभव नहीं होगी और बचत भी होती रहेगी। अच्छे भविष्य को जिस बुद्धि की आवश्यकता रहती है, उसका अभाव नहीं होगा, फिर भी पारिवारिक क्षेत्र में उसी का कोई सदस्य व्यर्थ का तनाव उत्पन्न कर सकता है, जिसे सहजता से लेना होगा। दिनांक 29 को मनोरंजन, 30 को प्रगति, 31 को लाभ, 1 को सुख, 2 को सहयोग, 3 को सामान्य, 4 को चिंता। धनु लग्न के लिए सप्ताह अच्छे भविष्य का संकेत देता रहेगा। शुभ दिन 30, 31 और 1 नवंबर एवं शुभांक 4, 6, 8।
मकर- कर्मक्षेत्र में मिल रहे परिणाम कहीं मानसिक आलस्य न दे दे, इसका ध्यान रखना होगा। आर्थिक बचत करने में परिवार के लोग सहायक होंगे और अच्छे व्यवहार से इष्टमित्र भी प्रसन्न बने रहेंगे जिसका लाभ कामधंधे में मिलेगा। किसी वयोवृद्ध स्वजन के लिए चिंता होना संभव है। दिनांक 29 को चिंता, 30 को सामान्य, 31 को सुख, 1 को प्रगति, 2 को लाभ, 3 को सहयोग, 4 को विश्राम। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक बचत का होगा। शुभ दिन 31, 1 और 2 नवम्बर एवं शुभांक 2, 4, 7।
कुंभ- आर्थिक उतार-चढ़ाव के होते रहने पर भी मानसिक शांति और कामकाज के प्रति उत्साह में कमी नहीं आ सकेगी। यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो तो धीरे-धीरे उसका निवारण प्रारम्भ होगा। प्रतिष्ठित लोगों की संगति प्रगति में सहायक होगी और दूसरों पर प्रभाव बना रहेगा। भविष्य की योजना बनायी जा सकती है। दिनांक 29 को विश्राम, 30 को परेशानी, 31 को चिंता, 1 को सुधार, 2 को प्रगति, 3 को लाभ, 4 को प्रसन्नता। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह अच्छे भविष्य का संकेत देगा। शुभदिन 2 से 4 नवंबर एवं शुभांक 2, 6, 8।
मीन- अच्छी आय, अच्छा व्यय और अच्छी रुकावट बनी रह सकती है। जहां तक हो सके मानसिक द्वंद से बचते हुए कोई निर्णय करना उचित होगा, जिससे स्नायु स्वास्थ्य बना रह सके। यद्यपि खर्च का औचित्य होने पर भी सोचना-विचारना आवश्यक हो सकता है। लड़ाई-झगड़े से जहां तक हो सके दूर रहना अच्छा होगा। दिनांक 29 को मनोरंजन, 30 को लाभ, 31 को सुख, 1 को सामान्य, 2 को परेशानी, 3 को तनाव, 4 को सुधार। मीन लग्न के लिए सप्ताह सामान्य परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 29 से 31 अक्टूबर एवं शुभांक 4, 7, 9।

SCROLL FOR NEXT