Home slider

नए साल का कैलेंडर लगाते समय ध्‍यान रखें ये वास्‍तु नियम, नहीं तो …

कोलकाता : नया साल 2024 शुरू हो गया है और इसके साथ ही घर से पुराना कैलेंडर हटाकर नया कैलेंडर लगने का समय आ गया है। लोग नए साल की शुरुआत पूजा-पाठ आदि शुभ कार्यों से करते हैं, ताकि उनका साल अच्‍छा गुजरेगा। लेकिन अच्‍छा समय पाने के लिए यह भी जरूरी है कि घर में कैलेंडर को लेकर वास्‍तु के नियमों का पालन किया जाए। गलत जगह पर लगा कैलेंडर घर में नकारात्‍मकता लाता है और तरक्‍की में बाधा बनता है। कह सकते हैं कि गलत दिशा या जगह पर लगा कैलेंडर जीवन में बुरा वक्‍त शुरू कर सकता है। आइए जानते हैं कि कैलेंडर लगाने को लेकर वास्‍तु के किन नियमों का पालन करना जरूरी है। वास्तु के अनुसार कभी भी घर के मुख्य दरवाजे पर कैलेंडर ना लगाएं। ऐसा करना आपकी तरक्‍की में रुकावट डालेगा, बल्कि बनते काम भी बिगाड़ेगा। लिहाजा ये गलती ना करें। नए साल के कैलेंडर को दरवाजे के पीछे लगाना भी बड़ी हानि करवा सकता है। इसे वास्‍तु में अशुभ माना गया है। हमेशा कैलेंडर को सामने लगाएं और उसके पास की जगह भी साफ-सुथरी रखें।
कई लोग नए साल का कैलेंडर तो लगा लेते हैं लेकिन पुराने कैलेंडर को हटाना भूल जाते हैं। ऐसी गलती ना करें। पुराने कैलेंडर को घर में ना रहने दें ये आपको जीवन में आगे नहीं बढ़ने देगा। प्रयासों के बाद भी तरक्‍की नहीं मिलेगी। वास्तु के अनुसार नए साल का कैलेंडर घर की उत्तर पश्चिम या पूर्वी दीवार पर ही लगाएं। कैलेंडर को दक्षिण दिशा में न लगाएं। ऐसा करना घर के मुखिया की सेहत, आर्थिक स्थिति पर नकारात्‍मक असर डालता है।

SCROLL FOR NEXT