Home slider

देव दीपावली पर जगमग हुआ काशी, 20 लाख दीपक से रौशन हुए घाट, देखें तस्वीरें

काशी: देव दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के काशी में भव्य नजारा देखने को मिला। देव दीपवाली पर काशी के सभी चौरासी घाटों पर 20 लाख से ज़्यादा दिए प्रज्वलित किए गए, जो काशी में देवलोक के समान महसूस करा कराया हैं।

काशी के घाटों पर जल रहे दीपकों को देखकर लग रहा है कि ऐसा लग रहा है मानो आसमान के तारों की चादर जमीन पर बिछी दी गई हो।

इसके अलावा लाइटों से जगमग होते प्राचीन मंदिरों की भव्यता भी देखते ही बन रही है।

देव दिवाली के मौके पर काशी में देश से लेकर विदेशों तक से लोग भगवान विश्वनाथ धाम के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं। इसलिए काशी का हर घाट श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दिया।

SCROLL FOR NEXT