Home slider

Kalighat Bridge: कालीघाट के पास हादसा, ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर गिरा

कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है । हालाँकि बैरियर के गिरने की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। खबर लिखने तक पुलिस की टीम मौके पर मौजदू है। बता दें कि जिस जगह पर ये घटना घटी है वहां से चंद मिनट की दूरी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है। ऐसे में क्या यह घटना लापरवाही के कारण हुई है या हादसा है इसकी जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT