Home slider

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और विज्ञान 2 विभागों में विभिन्न विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, विभिन्न बोर्डों की 12वीं कक्षा के परिणाम प्रकाशित हो गए हैं और अब छात्रों के कॉलेज में दाखिला लेने की बारी है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे। जादवपुर विश्वविद्यालय विज्ञान के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 23 जून तक आवेदन स्वीकार करेगा। वहीं कला विभाग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 23 जून तक आवेदन पत्र जमा करना होगा।

SCROLL FOR NEXT