Home slider

Kolkata News: इन 4 रूटों पर चलाई जा सकती है ऐतिहासिक धरोहर ‘ट्राम’

कोलकाता: शहर के ऐतिहासिक ट्राम को बंद करने की मांग पर कोलकाता हाई कोर्ट में सोमवार(11 दिसंबर) को सुनवाई हुई। इस पर कोर्ट ने रोष जाहिर किया था। इसे लेकर चीफ जस्टिस टी. एस. शिवांगनम ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल भी उठाए। इस मामले में मंगलवार(12 दिसंबर) काे परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार हर समय ही ट्राम चलाने को इच्छुक है। फिलहाल कुछ रूटों पर ट्राम चल रही है, आगामी दिनों में और कहां ट्राम चलायी जा सकती है, यह देखा जा रहा है।

धर्मतल्ला से खिदिरपुर के बीच चल सकती है ट्राम
अधिकारी ने आगे बताया कि फिलहाल टॉलीगंज से बालीगंज, गरियाहाट से धर्मतल्ला व श्यामबाजार से धर्मतल्ला के बीच ट्राम चल रही है। कोलकाता के एक और ऐतिहासिक रूट, धर्मतल्ला से खिदिरपुर के बीच ट्राम चलायी जा सकती है। हालांकि जोका-बीबीडी बाग मेट्रो कार्य के लिये फिलहाल इस रूट पर ट्राम चलाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस रूट पर मेट्रो रेलवे द्वारा समीक्षा का काम चल रहा है। अगर धर्मतल्ला-खिदिरपुर रूट के बीच काम चालू होता है तो इस रूट पर ट्राम चलाना बंद रहेगा। हालांकि अगर इस रूट पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ तो जल्द धर्मतल्ला से खिदिरपुर के बीच ट्राम चलायी जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट में ट्राम को लेकर चल रहे एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस शिवांगनम ने कहा ​कि ट्राम राज्य का इतिहास है, इसकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि बगैर किसी विवाद के सकारात्मक चर्चा की आवश्यकता है।
SCROLL FOR NEXT