Home slider

यात्री सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, आरपीएफ ने चार TOPB अपराधियों को किया गिरफ्तार

कोलकाता : यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्वी रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपने विशेष अभियान “मिशन यात्री सुरक्षा” के तहत सियालदह और हावड़ा रेलवे स्टेशनों से यात्रियों के सामान की चोरी (TOPB) में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

5 जनवरी 2026 को सियालदह और हावड़ा डिवीजन की आरपीएफ टीमों ने स्टेशनों पर विशेष निगरानी और रोकथाम जांच के दौरान इन चार अपराधियों को दबोचा। उनके कब्जे से कुल चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,16,000 रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो अपराधियों को बरामद मोबाइल फोन के साथ जीआरपीएस सियालदह के हवाले किया गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं शेष दो अपराधियों को जीआरपीएस हावड़ा को सौंपा गया, जहां उन्हें पहले से दर्ज मामलों से जोड़ा गया है।

आरपीएफ ने दोहराया कि वह रेलवे परिसरों में अपराधों पर लगाम लगाने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का माहौल उपलब्ध कराने के लिए सतर्कता और प्रवर्तन अभियान को लगातार तेज करती रहेगी।

SCROLL FOR NEXT