सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा में मानसून जल्द ही दस्तक देनेवाला है। उसके पहले ही हावड़ा नगर निगम हावड़ा की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर चुका है। इस बारे में निगम के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि चूंकि मॉनसून के ठीक बाद बंगाल के महोत्सव दुर्गापूजा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हावड़ा की सड़कों को ठीक करने का समय नगर निगम के पास बिल्कुल ही नहीं बचेगा। इसलिए नगर निगम ने पहले ही अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है जिसको लेकर अभी तक 140.57 करोड़ रुपये के काम की शुरुआत हो गई है क्योंकि अक्सर ठंड में रोड बनाने का काम होता है लेकिन इस बार मानसून से पहले इस काम को किया जायेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। अब तक करीब 61.25 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। इसमें मुख्य रूप से कोना एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे, जीटी रोड, बेलिलियस रोड के कुछ हिस्से शामिल हैं। वहीं अभी फिलहाल 7 करोड़ रुपये का काम जारी है जिसमें 10.53 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से एन. एस. रोड व रामराजा तल्ला मंदिर की मुख्य सड़क आदि शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ काम नगर निगम ने अपने हाथों में लिया है जिसमें 22.78 करोड़ के काम शामिल है, जिसमें 35 किलोमीटर की सड़क बनायी जानी है। वहीं बात की जाए एडेड एरिया की तो 22 करोड़ रुपये के काम हुए हैं। वे उक्त 140.57 करोड़ आवंटित फंड में शामिल हैं। इस दौरान 30 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है। इसमें नगर निगम के अलावा केएमडीए और विधायक व सांसद फंड की राशि भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसमें शिवपुर विधायक और दक्षिण हावड़ा के विधायक द्वारा 39 लाख रुपये, उत्तर हावड़ा के विधायक फंड द्वारा 199 लाख रुपये और सांसद फंड के द्वारा 1.8 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं मध्य हावड़ा से सड़क के निमार्ण के लिए फंड नहीं दिये गये हैं क्योंकि शरत सदन के सुंदरीकरण के दौरान विधायक फंड से रुपये आवंटित किये गये थे।