Home slider

हावड़ा-सियालदह स्टेशन पर हाई अलर्ट

हथियारबंद आरपीएफ तैनात रहेंगे स्टेशनों पर

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा/कोलकाता : श्रीनगर में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर बंगाल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों हावड़ा और सियालदह में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों स्टेशनों के लिए सुरक्षा संबंधी 18 सूत्री निर्देश जारी किए हैं, जिसमें सभी छुट्टियां रद्द करने का आदेश भी शामिल है। पिछले सप्ताह दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के निकट हुए भयावह विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना की जांच में एनआईए ने फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे, जिन्हें श्रीनगर के नवगाम थाने में रखा गया था। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को चौकन्ना कर दिया है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और उनकी ड्यूटी अवधि 12 घंटे कर दी गई है। कम महत्वपूर्ण स्टेशनों से आरपीएफ जवानों को इन दोनों प्रमुख स्टेशनों पर स्थानांतरित किया गया है। हर जवान को हथियारबंद अवस्था में ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। हैंड मेटल डिटेक्टर, पोर्डर और अंडर व्हीकल मिरर का उपयोग कर नाका चेकिंग हो रही है। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी गई है, साथ ही यात्रियों के सामान की स्निफर डॉग्स से जांच की जा रही है। बिना चयन के यात्रियों के बैगों की अचानक तलाशी ली जा रही है।

SCROLL FOR NEXT