Home slider

Howrah News : कल हावड़ा में नहीं आयेगा पानी

हावड़ा : कल यानी शनिवार को हावड़ा में पानी नहीं आयेगा। इसे लेकर हावड़ा नगर निगम की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसमें लिखा गया है कि पद्मपुकुर जल परियोजना का मुख्य पाइप लाइन का संयोगस्थल फट गया था। इसकी मरम्मत का काम शनिवार को किया जायेगा। इसके तहत दोपहर 12 बजे से पेयजल परिसेवा बाधित रहेगी। जो कि आगामी रविवार अर्थात 23 जून को सुबह 6 बजे से परिसेवा सामान्य होगी।

SCROLL FOR NEXT