हावड़ा : एक बार फिर ओवरहेड तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। शनिवार की दोपहर अप बंडेल लोकल एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी। ट्रेन की वेंडर बोगी पर ओवरहेड का तार टूट गया और उसमें तुरंत आग लग गयी। तभी यात्री डरकर ट्रेन से कूद गये। इस घटना में बेलूड़-लिलुआ के बीच ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। दोपहर करीब 3.50 बजे अप बंडेल लोकल (37257) बेलूड़-लिलुआ के बीच डाउन लाइन से गुजर रही थी। बेलूड़ में प्रवेश करने से पहले ट्रेन के पहले वेंडर डिब्बे पर 25,000 वोल्ट का तार टूट गया। तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गयी। कमरे में मौजूद यात्री डर के मारे ट्रेन से बाहर कूद गए। बगल की बोगियों से महिला यात्री वैसे ही कूद पड़ीं। कूदने से कई यात्री घायल हो गये। ट्रेन लगभग खाली थी। इसके बाद डाउन लाइन की बिजली काट दी गयी। मुख्य डाउन लाइन ठप थी। सप्ताह के अंत में दोपहर में डाउन लाइन व्यावहारिक रूप से लंबे समय के लिए बंद होने से परेशानी हो गयी। हालात कुछ देर के लिए असामान्य रही। हाल ही में हावड़ा की पूर्व और दक्षिण-पूर्वी शाखाओं में ओवरहेड तार टूटने की कुछ घटनाएं हुई हैं।