Home slider

Howrah: हावड़ा स्टेशन को लेकर नई खबर…

हावड़ा : बारिश की एक भी बूंद को पूर्व रेलवे बर्बाद नहीं कर रही है। इसके लिए हावड़ा स्टेशन में रेन वाटर मैनेंजमेंट सिस्टम को तैयार किया गया है। अत्याधुनिक सिस्टम के माध्यम से पूर्व रेलवे का हावड़ा स्टेशन सालाना लगभग 97,524.54 क्यूबिक मीटर वर्षा जल एकत्र करता है और उसका पुन: उपयोग करता है। क्षतिग्रस्त पीवीसी टैंक को पुनर्भरण गड्ढे में परिवर्तित कर उपयोग करती है। इस पर्यावरण-अनुकूल पहल ने हावड़ा स्टेशन पर धुलाई और सफाई उद्देश्यों के लिए ताजा पानी के उपयोग को समाप्त कर दिया है, जो केवल पुनर्नवीनीकृत वर्षा जल पर निर्भर है। हावड़ा स्टेशन अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग 90% हिस्सा शेड और छत से ढका हुआ है। स्टेशन की कुल छत का क्षेत्रफल 78831.60 वर्ग मीटर है और एक वर्ष में वर्षा की तीव्रता 164.950 मिमी है। स्टेशन के आसपास कुल वर्षा 97524.54 घन मीटर/वर्ष है। प्रति वर्ष कुल वर्षा जल पुनर्भरण 20000×365 दिन = 7300000 लीटर है। पानी को एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) संयंत्र के निपटान टैंक में ले जाया जाता है। इसके बाद स्टेशन की धुलाई, ट्रैक और एप्रन की धुलाई के लिए पुन: उपयोग किया जाता है।
SCROLL FOR NEXT