डेमो पिक 
Home slider

Howrah Fire Incident: प्लास्टिक कारख़ाने में लगी आग

हावड़ा:  सोमवार की सुबह  घुसड़ी के नस्कर पड़ा इलाक़े में एक प्लास्टिक कारख़ाने में भयावह आग लग गई। घटना स्थल पर दमकल की तीन इंजन पहुँचे और आग पर क़ाबू पाने की कोशिश में लग गए। क्यूंकि प्लास्टिक कारख़ाना होने के कारण पूरे इलाक़े में काला धुंआ फैल गया और स्थानीय लोग घबरा गए। हालाँकि कुछ देर में आग पर क़ाबू पा लिया गया।

SCROLL FOR NEXT